कोरिया । जिले के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत ( राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम) तंबाकू के दुष्प्रभाव के प्रति आज जनजागरूकता रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया।
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल परिसर बैकुंठपुर से घड़ी चौक तक जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया। *जिंदगी चुनो तंबाकू नही* के थीम पर आधरित जनजागरुकता रैली में सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डा आयुश जायसवाल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक असरफ अंसारी, समाज कल्याण विभाग से श्री आलोक, खाद्य एवं औषधि प्रशासन से विकास लकड़ा, आलोक मिंज, प्रमोद पैकरा, राकेश महिलांगे , सरोजनी राय, जिला चिकित्सालय के एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधिकारी - कर्मचारी, कॉलेज के टीचर एवं छात्र - छात्राएं शामिल हुए।
नशे के प्रति सजग रहने में सभी की है जिम्मेदारी
राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नशे की सामग्री के विक्रय के लिए 21 अधिकारियों को चलानी कार्यवाही करने का अधिकार दिया गया है, परंतु 2007 से लागू इस कार्यक्रम को लेकर कभी कोई जागरूकता को लेकर आयोजन ही नही किया, पहली बार इस कार्यक्रम के तहत होने वाले आयोजन के बाद जानकारी सामने आ रही है, जबकि प्रति वर्ष ऐसे आयोजनों के लिए बजट दिया जाता रहा है।
नोडल अधिकारियों की सुस्ती
दरअसल, कोरिया जिले में दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, नसिंग होम एक्ट हो या राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम, या राष्ट्रीय तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम, इन कार्यक्रमो के तहत बीते कई वर्षों से कोई कार्यवाही सामने नही देखी गई, जो कार्यवाही हुई भी वो आपसी मन मुटाव या दुश्मनी के नाम पर की गई। अधिकतर नोडल अधिकारी काफी समय से जमे हुए है जिला प्रशासन को नए सिरे से राष्ट्रीय कार्यक्रमो के लिए ऊर्जावान नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करना चाहिए ताकि जनता के हित मे ऐसे कार्यक्रमों का लाभ लोगो को मिल सके।