बैकुण्ठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड में पत्रकार की गारमेंट्स की दुकान को जलाए जाने की घटना के दूसरे दिन लोग सड़क पर आ गए, पुलिस थाने पहुंच कर कार्यवाही की मांग की, साथ ही पूरा सोनहत स्वस्फूर्त बन्द रहा वही अब तक पुलिस सिर्फ आश्वासन ही दे रही है।
जानकारी के अनुसार 5 और 6 सितंबर की दरमियानी रात में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा कपड़े की दुकान में आग लगा दी और भाग खड़े हुए थे, एक आरोपी को सीसीटीवी में भागते हुए देखा जा सकता है। आज शनिवार को सोनहत के व्यापारियों के साथ आमजन भी इस मामले में काफी आक्रोश म नज़र आए सभी ने एकस्वर में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की , इससे पहले शुक्रवार को प्रेस कॉउंसिल के पदाधिकारियों के साथ सदस्यों ने थाना प्रभारी को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई थी। वही प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के संरक्षक चन्द्रकान्त पारगीर ने कहा है कि यदि मामले में पुलिस कार्यवाही नही करती है तो जिले भर के पत्रकार साथी भी धरने पर बैठेंगे। उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को पकड़ कर कार्यवाही की मांग की है।
पत्रकार साथी पहुंचे थे सोनहत
आपको बता दे प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता के द्वारा सोनहत के दुर्गा मंदिर के पास माँ वैष्णवी गारमेंट्स के नाम से कपड़े की दुकान का संचालन किया जा रहा है। ऐसा बताया जा रहा है कि 5 और 6 सितंबर की दरमियानी रात में कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान को आग के हवाले कर दिया गया, दुकान में लगभग 20 लाख से ज्यादा की कीमत के कपड़े जलकर खाक हो गए, इन दिनों दुकान के संचालक राजेश राज अपने पिता के इलाज के लिए बिहार पटना में है, असामाजिक तत्वों ने इसी का फायदा उठा कर उनकी दुकान को आग के हवाले कर दिया गया है। सुबह जैसे ही इस मामले की सूचना मिली प्रेस काउंसिल के पदाधिकारियों और सदस्यों ने सोनहत पहुंच कर सोनहत के थाना प्रभारी से मुलाकात की और जल्द से जल्द इसमे शामिल आरोपियों को पकड़ने की मांग की थी। घटना को बीते 24 घण्टे से ज्यादा हो गया है पुलिस अभी तक खाली हाथ है।