बैकुण्ठपुर। स्कूलों में चल रही त्रिमासिक परीक्षा का जायजा लेने कोरिया जिले के जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार 25 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा शासकीय हाई स्कूल मुरमा, शासकीय हाई स्कूल अंगा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कटकोना में चल रहे त्रैमासिक परीक्षा का अवलोकन किया गयाज़ जिसमें परीक्षा सुचारू रूप से पाया गयाज़ साथ ही उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला चूड़ीपारा संकुल केंद्र अंगा का निरीक्षण किया गया, जिसमें कक्षा पांचवी के छात्र आर्यन चक्रधारी से उन्होंने 21 का पहाड़ा पूछा जिस पर छात्र ने बहुत सहज तरीके से पहाड़ा सुनाया गया, इससे प्रसन्न होकर जिला शिक्षा अधिकारी ने छात्रों /छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कृत किया गया।