प्रोत्साहन राशि का अब तक भुगतान नही, ऑनलाईन कार्य का करेंगे बहिष्कार, कई साल से लंबित प्रोत्साहन राशि को अधिकारियों ने रोके रखी है-आरोप

Chandrakant Pargir

 


 

बैकुण्ठपुर।  अब तक कई तरह की प्रोत्साहन राशि नही मिल पाई है जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के आरएचओ ने कोरिया जिले के सीएमएचओ को ज्ञापन सौंप राशि की मांग की है नही देने पर 1 अक्टूबर से ऑनलाइन कार्य का बहिष्कार करने की बात कहीं है।


 

जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग में कार्यस्तं ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (आरएचओ) को प्राप्त विभिन्न कार्यक्रमों में कार्य संपादन के लिए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है परंतु स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य संयोजको को कोविड 19 टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि आज दिनांक लबित है इस संबंध में तत्कालीन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा उस समय मामले को ठंडा करने के लिए टीम गठित कर दी थी, 1 मई 2023 को जांच के लिए आदेश किया गया था, जिसमें 7 दिवस के भीतर जांच कर जाच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया था। परन्तु आज दिनांक तक जाच लंबित है, आज दिनांक तक पूर्ण भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा  कुष्ठ एवं टीबी सर्वे में शासन द्वारा निधारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान अभी तक नहीं किया गया।  आयुष्मान अरोग्य मंदिर में कार्यस्त आर०एच०ओं को जो टीम प्रोत्साहन राशि प्राप्त होता है कई महिनों से भुगतान लंबित है जबकि उसी संस्था में कार्यरत सी.एच.ओ को प्रोत्साहन राशि भुगतान कर दिया गया है। आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य को लगभग 2 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है जिसमें कोरिया जिले के लगभग 90 प्रतिशत लोगों का कार्ड बनाया जा चुका एवं कार्ड बनाने का कार्य प्रगति पर है लेकिन जिला नोडल अधिकारी के द्वारा कार्ड बनाने के लिए जो प्रोत्साहन के रूप में प्रदान की जाती है को भुगतान करने में रूचि नहीं ली जा रही है। पूर्व में आयुष्मान कार्ड प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया गया है जो त्रुटिपूर्ण है जिसकी जांच कर अभी तक बनाये गये कार्ड का पूर्ण भुगतान कराना आवश्यक है। सौंपे ज्ञापन में यह कहा गया है कि विभिन्न कार्य जिसकी प्रोत्साहन राशि जो शासन द्वारा स्वीकृत है जिसका भुगतान नियमानुसार नहीं किया गया है जिसके विरोध में दिनांक 1 अक्टूबर 24 से ऑनलाइन कार्य बन्द किया जायेगा ।


 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!