12 ठेला गुमटियों पर 2400 की चलानी कार्यवाही, कलेक्टर कोरिया के निर्देश पर हुई पहली बार कोरिया जिले में कार्यवाही। जागरूकता, चलानी कार्यवाही के साथ टीम ने दी सख्त हिदायत

Chandrakant Pargir


बैकुण्ठपुर। जिले की कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर  जिले में पहली बार अवैध मादक पदार्थों एवम नशे के व्यापार पर रोक लगाने जिला स्तरीय NCORD टीम द्वारा ठेले और गुमटियों पर कार्यवाही की है।



जानकारी के अनुसार आज 26 सितंबर  को  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य विभाग, एवम् खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला कोरिया की टीम के द्वारा  अवैध मादक पदार्थों एवम नशे के व्यापार पर रोक लगाने जिला स्तरीय NCORD टीम द्वारा बैठक में लिए निर्णय के परिपालन में जांच टीम द्वारा कोरिया जिले के छिंदडांड, स्कूलपारा, महलपारा,  ओडगी नाका, रामपुर स्थित स्कूल एवम कॉलेज के 100 गज दायरे के अंदर संचालित पान ठेला, किराना स्टोर, जनरल स्टोर एवम होटलों एवम मेडिकल स्टोर की जांच की गई। कॉलेज एवम  स्कूल के पास स्थित ठेला, किराना स्टोर में सिगरेट और तम्बाकू पदार्थ का विक्रय कोटपा एक्ट 2003 (COTPA act 2003) की धारा 4/6 का उल्लघंन करते पाए जाने पर 12 पान गुमटियों, ठेला से क्रमश 2400 राशि का जुर्माना/चलानी कार्यवाही किया गया। 



टीम तक बनी थी पर कागजो में कर रही थी काम


कोरिया जिले में पहली बार ऐसी कार्यवाही को देखी गई है, जिला स्तरीय NCORD टीम बनी हुई थी परंतु अब तक ऐसी किसी भी तरह की जागरूकता, कार्यवाही पर किसी ने भी ध्यान नही दिया, कलेक्टर श्रीमति चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर इस तरह की कार्यवाही की गई ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में आने से रोका जाना सके।



 पहली बार लगे पोस्टर

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चो को तम्बाकू एवम सिगरेट नहीं बेचने संबंधी पोस्टर ठेला एवम गुमटियों में लगवाए गए एवम जनजागृकता अभियान के तहत  खरवत, बैकुंठपुर के शासकीय स्कूलों में स्कूल परिसर को धूम्रपान मुक्त घोषित किए जाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया  तथा अनिवार्य रूप से धूम्रपान मुक्त स्कूल संबंधी पोस्टर लगवाने के लिए निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए गए। जांच कार्यवाही में, खाद्य एवम औषधि प्रशासन से सहायक औषधि नियंत्रक संजय कुमार नेताम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा एवं श्री आलोक मिंज, नमूना सहायक प्रमोद कुमार पैकरा कार्यवाही के दौरान मौजूद थे।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!