महिला समूह के लोन की राशि लेकर धोखाधड़ी करने वाले पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, डेढ़ साल से कार्यवाही को लेकर महिलाएं लगा रही थी चक्कर, पुलिस मामले का जल्द करेगी खुलासा

Chandrakant Pargir


 

बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर जनपद क्षेत्र में दर्जनों महिला समूह से लोन निकलवा कर दोना पत्तल की मशीन और रॉ मटेरियल के नाम पर राशि लेकर बाद में मुकर जाने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, पुलिस ने कचहरी पारा स्थित कार्यालय में ताला भी जड़ दिया, पुलिस मामले का जल्द खुलासा करेगी। 


जानकारी के अनुसार बीते डेढ़ वर्ष पूर्व कोटकताल निवासी तीरज पत्नी अमृत सिंह निवासी द्वारा थाना पटना और कई महिलाओं ने बैकुण्ठपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, परंतु तब उनकी नही सुनी गई, सूत्रों की माने तो अब मामले में कोरिया पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने प्लेसमेंट कंपनी चला रहे व्यक्ति को पकड़ कर उंसके कार्यालय में ताला लगा दिया है। संभवतः आज पुलिस मामले में खुलासा कर सकती है। 




डेढ़ वर्ष पूर्व दी थी शिकायत


कोटकताल निवासी तीरज पत्नी अमृत सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी द्वारा उनको बताया गया कि शासन द्वारा महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लोन का प्रावधान किया गया है जिसके तहत् महिलाओं का समूह (10-10) का गठन किया गया जाना है। शासन के प्रावधान अनुसार प्रत्येक समूह को 4-4 लाख रूपये बैंक से कर्ज मिलेगा एवं इस कर्ज से दोना पत्तल मशीन तथा रॉ मटेरियल प्राप्त होगा।  आरोपी द्वारा उक्त के संबंध में SATIN CREDIT CORE NETWORK LIMITED बैंक से गठित पाँच समूहों को 4-4 लाख का कर्ज दिलवाया और समस्त राशि आरोपी द्वारा आहरण कराकर ले लिया और  बताया कि आप लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दोना पत्तल मशीन तथा रॉ मटेरियल उपलब्ध करायेगा किन्तु लगभग 5 माह की अवधि व्यतीत हो जाने के उपरांत भी उक्त सामग्री उपलब्ध नही कराया गया है। आज डेढ़ वर्ष से ज्यादा समय बीत चुका है।



राशि निकाल कर हुआ था गायब


उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्होंने 10 समूह का गठन करने में सहयोग दिया गया था, किन्तु आरोपी द्वारा लगभग 20 लाख रूपये निकलवाकर अपने पास रख लिया है, जिसमें समूह के सदस्य चिन्तित एवं धोखाधड़ी का शिकार होने के कारण उनसे शिकायत करते है कि दोना पत्तल मशीन एवं रॉ मटेरियल तत्काल उपलब्ध कराया जाये और मेरे द्वारा आरोपी से उक्त सामग्री शर्त अनुसार प्रदाय करने की बात करने पर आज-कल करते हुए 5 माह का समय व्यतीत कर चुका है। विगत डेढ़ माह से आरोपी द्वारा कोई सम्पर्क नहीं किया जा रहा है, जिसमें समूह के सदस्यों द्वारा असंतोष व्यक्त किया जा रहा है। उन्होंने पटना थाना प्रभारी को शिकायत देते हुए कहा था आरोपी के विरूद्ध 420 का केस दर्ज कर प्रकरण की जॉच करते हुए न्याय दिलवाने एवं उक्त दोषी के विरूद्ध अपराधिक कार्यवाही करने की कृपा करें।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!