बैकुण्ठपुर। चिरमिरी निवासी आरटीआई कार्यकर्ता राजकुमार मिश्रा आज रायपुर सिविल लाइन थाने पहुंच कर अपना बयान करवाया, उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को मिले बंगले में हुई चोरी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार चिरमिरी निवासी आरटीआई कारकर्ता राजकुमार मिश्रा के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को आवंटित शंकर नगर स्थित शासकीय मंत्री बंगला सी 2 में, बंगला आंबटन के पूर्व हुई चोरी के संबंध में उचित एवं आवश्यक जांच कर आपराधिक कार्यवाही करने के लिए शिकायत किया गया है।
उन्होंने अपने शिकायत में लिखा है कि छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्रमांक 2 के विधायक श्याम बिहारी जायसवाल को जब स्वास्थ्य मंत्री का जिम्मेदारी दिया गया तब छत्तीसगढ़ सरकार ने स्वास्थ्य मंत्री को आवास के लिए शंकर नगर रायपुर में मंत्री बंगला क्रमांक-सी 2 आवंटित किया गया. स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा बंगला प्राप्त होने पर बंगला का निरीक्षण किया गया, जिसमें उन्होंने पाया कि शंकर नगर रायपुर स्थित बंगला क्रमांक सी 2 की सारी वस्तु जो महत्वपूर्ण और कीमती है चोरी कर ली गई है, इस संबंध में विभिन्न ईलेक्ट्रानिक व प्रिंट मीडिया में यह समाचार चलाया गया।
आरटीआई से मिली जानकारी
लोक निर्माण विभाग रायपुर के द्वारा उन्हें सूचना का अधिकार पर शंकर नगर मंत्री बंगला नं.-सी 2 में प्रयोग किये जाने वाले वस्तुओं से संबंधित चालान की प्रति कुल 39 पेज, प्रदान किये गये वस्तुओं के देयकों की प्रति 111 पेज, वर्तमान में इस बंगले में प्रदाय किये गये सामग्रियों से संबंधित चालान की प्रति 6 पेज कि जानकारी प्रदान किया गया। उक्त प्रकार से उपरोक्त बंगले में फर्नीचर आदि से संबंधित दस्तावेज की जानकारी उन्हें मिली। लोक निर्माण विभाग रायपुर के द्वारा जानकारी दिया गया कि उक्त बंगला सी 2 को 6 जनवरी 2024 को विभागीय कार्यवाही के तहत् रविन्द्र भोसले, उप अभियंता, लोक निर्माण विभाग रायपुर के द्वारा अधिपत्य में लिया गया है।
किस बिंदु पर जांच हो ये भी बताया
आरटीआई कार्यकर्ता ने अपने शिकायत में पुलिस किस बिंदु पर पर जांच करे, इसके लिए जांच के बिंदु भी लिखे है. इस बिंदु पर जांच होनी चाहिए कि पूर्व मंत्री शिव डहरिया के द्वारा मंत्री बंगला सी 2 खाली करने के पूर्व उपरोक्त प्रकार का चोरी अथवा वस्तुएं गायब हुई है या उनके मंत्री बंगला लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को हैंडोवर करने और अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात सामान गायब किया गया है। यदि पूर्व मंत्री शिव डहरिया को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के पश्चात मकान में चोरी अथवा सामान गायब हुआ है तो लोक निर्माण विभाग का वह अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार है और यदि उनको अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के पूर्व उक्त प्रकार का चोरी अथवा सामान गायब हुआ है तो ऐसी स्थिति में पूर्व मंत्री शिव डहरिया को अनापत्ति प्रमाण पत्र किस आधार पर और क्यों दे दी गई है। इसके पश्चात विधिवत इस बिंदु पर भी जांच होना चाहिए कि क्या सचमुच मंत्री बगला सी 2 में चोरी हुआ है अथवा वहां से उक्त घरेलू सामान निकाल लिया गया है. जिसने उक्त सामान निकाला है उस पर आपराधिक कार्रवाई किया जाना चाहिए। 2 में चोरी हुआ है अथवा वहां से उक्त घरेलू सामान निकाल लिया।