बैकुण्ठपुर। एस ई सी एल बैकुंठपुर एवं सेल्फ़ डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ छत्तीसगढ़ इकाई कोरिया के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिवसीय सेल्फ डिफेंस कराटे प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन समारोह केंद्रीय विद्यालय बैकुंठपुर 3 अगस्त को एस ई सी एल के APM आर आर आर लकड़ा ,राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष शिहान वरुण पाण्डेय, प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार यादव, खगेश पटेल, अखिलेश आदित्य, एवं मुख्य कोच कुमार गौरव के गरिमामयी आतिथ्य में सम्यन्न हुआ, इस अवसर पर मुख्यातिथि श्री लकरा जी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेटियों के लिए सेल्फ़ डिफेंस कराटे का ट्रेनिंग बहुत ही जरूरी और उपयोगी कला है, इससे वे अपनी स्वयं की रक्षा कर सकेगी और समय बेसमय उनके साथ होने वाली किसी भी तरह के आक्रमण से बचाव करते हुए मनचलों को मात दे सकती है , वरुण पाण्डेय ने कहा कि कराटे बेतरीन कला कौशल होने के अलावा, स्कूली खेल एवं यूनिवर्सिटी खेलो में शामिल हैं जिसमें बच्चे सम्मिलित होकर आने वाली समय में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर जिले और विद्यालय का नाम रोशन करेगे, मंच को प्राचार्य यादव जी ने सम्बोधित करते हुए आयोजन की प्रशन्सा किये, इस अवसर पर मुख्य कोच कुमार गौरव ब्लैक बेल्ट 2nd डॉन द्वारा बालिकाओ को पंच, किक, ब्लॉक, बेसिक ट्रेनिंग व काता, फाइटिंग का प्रदर्शन व प्रशिक्षण दिया गया,इस अवसर पर कोरिया कराटे एसोसिएशन के कोच आकाश कुमार, देवेंद्र कुर्रे,स्पोर्ट्स कोच मांझी जी, अंकित कुर्रे, उषा, ऋतेश्वरी सिंह, ऋतु, पूजा कुमारी, चाइना वर्षा सहित 200 बालक बालिकाएं उपस्थित थे, कार्यक्रम के अंत मे आभार प्रदर्शन कुमार गौरव द्वारा किया गया।
30 दिवसीय सेल्फ़ डिफेंस कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ,बेटियाँ देंगी मनचलों को मात सिख रही हैं मार्शल आर्ट
04 अगस्त1 minute read