बैकुण्ठपुर। कोरिया जिले में तकनीकी सहायकों पर प्रशासन मेहरबान है, सीसी सड़क के गायब हो जाने और नाली निर्माण को तोड़ें जाने के बाद उन्हें पक्के निर्माण से हटाया जाना तो दूर उन्हें और पक्का कर दिया गया, अब उन्हें अपनी माप पुस्तिका में काउंटर साइन करवा कर गुणवत्ताहीन काम करने की छूट दे दी गई है।
वैसे तो सोनहत जनपद पंचायत अंतर्गत सैकड़ो निर्माण कार्य अधूरे है, सोनहत में दूर दूर ग्राम पंचायत होने पहाड़ी क्षेत्र होने का लाभ तकनीकी सहायक जमकर उठा रहे है, अधिकारी ऐसे निर्माण कार्यो को देखने कभी कभार ही पहुंच पाते है ऐसे में ये मौज काट रहे है। विकासखंड सोनहत में संविधान के अनुच्छेद 275(1) अंतर्गत अनुदान सहायता के तहत स्वीकृत कार्यो में सीसी सड़क निर्माण, ग्राम धुम्माडाँड़ सोनहत, सायकल स्टैंड निर्माण कार्य नवीन कॉलेज सोनहत कार्य करवाये गए है, इसी तरह सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत 2019 से 2024 तक के अपूर्ण कार्यो में सीसी संडक निर्माण कोलपारा सोनहत के इस कार्य की भी जांच जारी है। इसके अलावा
सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना मंहत ने अपने सांसद मद के तहत सोनहत में महामाया मंदिर के पास शेड निर्माण, चबूतरा निर्माण के कार्यो की स्वीकृति प्रदान की थी। तमाम पक्के निर्माण कार्य मे तकनीकी सहायक संलग्न है, सोनहत में बीते 4 साल में एक भी निर्माण कार्य की सीसी जारी नही हो पाई है। ऐसे में मनरेगा के अलावा होने वाले पक्के निर्माण में तकनीकी सहायक के कार्यो को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। नियमानुसार तकनीकी सहायकों को सिर्फ मनरेगा के ही पक्के निर्माण कार्यो पर काम करने की अनुमति है, पर ये मनरेगा छोड़ तमाम अन्य योजनाओं पर काम कर रहे है जिसमे 90 % कार्य गुणवत्ताहीन है, धुम्मा डाँड़ मार्ग पर बनाई सड़क को दुबारा उखाड़ कर बनाने के निर्देश दिए परंतु अब तक सड़क नही बनाई गई, मामला उजागर होने के बाद अब तक प्रशासन ने किसी भी तरह की कार्यवाही नही की है, वही कोल पारा में बनाई गई सीसी सड़क की जांच जारी है, इसी तरह दर्जनों कार्य ऐसे है जो तकनीकी सहायकों ने काम करवाए है जिनकी हालात बद से बदतर है। बावजूद इनको मनरेगा छोड़ दूसरे पक्के निर्माण से हटाए जाने के इन्हें दूसरे कार्यो के लिए पक्का कर दिया जा रहा है।
पक्के निर्माण कार्यों के गुल्यांकन में उपअभियता से प्रति हस्ताक्षर
सोनहत जनपद पंचायत द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे पक्के निर्माण कार्यों में समस्त तकनीकी सहायकों जनपद पंचायत सोनहत को निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक कार्य का माप पुस्तिका में दर्ज की गई माप का प्रति हस्ताक्षर (काउण्टर साईन) उपअभियंता सुश्री कीर्ति जायसवाल से कराना अनिवार्य है। मनरेगा एवं जनपद के सभी पक्के निर्माण कार्य में प्रति हस्ताक्षर (काउण्टर साईन) कराकर ही सत्यापन के लिए प्रस्तुत करें। प्रत्येक कार्य का तीन स्तर का फोटोग्राफ्स अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। तय है अब तकनीकी सहायक जिन्होंने दर्जनों पक्के निर्माण कार्यो में अनियमितता बरती है अब उन्हें औऱ अनियमितता करने की छूट प्रदान ले दी गई है।