एमसीबी। भाजपा नेत्री डॉ रश्मि सोनकर ने नगर पालिका पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा है कि बारिश का मौसम शुरू हो गया है, पर नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ की तरफ से पहले से किसी भी तरीके की तैयारी दिखाई नहीं देती, ज्यादा बारिश होने के बाद विभिन्न वार्डों में नालियां ओवरफ्लो हो रही है, सड़क में पानी भरा हुआ है, लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, स्कूल जाते हुए बच्चे, सुबह-सुबह काम को निकालने वाले लोग, रोजमर्रा की अपनी चीजों को लाने मे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,
उन्होंने आगे कहा कि मनेन्द्रगढ़ में नगर पालिका को लगभग 5 वर्ष पूरे होने वाले हैं, उसके बाद भी अनुभव की कमी, इच्छा शक्ति की कमी 12 महीने हम देख सकते हैं, ऐसा लगता है मानो शहर भगवान भरोसे चल रहा है, नगर पालिका की अध्यक्ष सिर्फ चुनाव के समय ही व कार्यक्रमों मे ही दिखाई देती है, बाकी समय दिखाई नहीं देती, शहर के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का एहसास व जनता के आवश्यकताओं का ध्यान नहीं है, लगातार बारिश के कारण गड्ढों में पानी जमा होने के कारण व नाला का स्लैब खुले होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिससे डेंगू मलेरिया होने का खतरा बढ़ गया है। शाम होते ही घरों में मच्छर प्रवेश कर जाते हैं। रात में मच्छर काटने के कारण लोगों का बुरा हाल है, नगरपालिका मच्छरों के आगे नतमस्तक हो गई हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पानी जमा हुआ ठहराव के कारण सांप बिच्छू, कीड़े मकोड़े सीधे घरों में घुसने लगे हैं, पानी की निकासी की भी किसी भी तरीके की व्यवस्था पहले से नहीं की गई है, नगर पालिका ने किसी भी तरीके का इंतजाम नहीं किया है जो नगर पालिका के शून्यता को व्यक्त करता है, हर बार, बार-बार इसी तरीके का गैर जिम्मेदार रवैया जनता को देखने को मिल रहा है,नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ इच्छा शक्ति की कमी , संवेदनहीनता, उदासीनता का साक्षात उदाहरण प्रकट करता है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम है, जनता सब देख रही है आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डो में फॉगिंग करवाई जाए ताकि बारिश में मच्छरों के प्रकोप तथा उससे होने वाले खतरों से बचाव किया जा सकें। साथ ही विभिन्न नालों व पानी जमाओ वाले जगहों में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए ताकि मच्छरों का वृद्धि को रोका जा सके। फॉगिंग और एंटी लार्वा का अभियान सभी वार्डो में किया जाए।