बैकुण्ठपुर। चिरमिरी से बैंक के काम को लेकर बैकुण्ठपुर आ रही युवती की सड़क पर घूम रहे मवेशी से टक्कर हो गई, स्कूटी से युवती काफी दूर जा गिर, मौके पर पेट्रोलिंग कर रहे ट्रैफिक पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी स्थिति बेहतर बताई जा रही है।
घटन सुबह 11 बजे बैकुण्ठपुर के ग्राम सलका से आगे की है, स्कूटी से बैकुण्ठपुर की ओर रही युवती का सामना सड़क पर डेरा जमाए मवेशियों से हो गया, मवेशी अचानक विपरीत दिशा में दौड़ गए, जिससे स्कूटी मवेशी से जा टकराई, जिसके बाद युवती सड़क से काफी दूर गिर पड़ी, वही ट्रैफिक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद टैफिक मेन कहे जाने वाले महेश मिश्रा ने युवती को उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया, ट्रैफिक मेन की वर्दी खून से रंग गई, श्री मिश्रा ने बताया कि युवती को गंभीर चोट आई है सर में जख्म हुआ है, फिलहाल उसका इलाज जारी है। बता दे ट्रैफिक मेन महेश मिश्रा समाज सेवा के साथ ट्रैफिक को लेकर लोगो को जागरूक करने के काम मे कई अवार्ड से सुशोभित हो चुके है। श्री मिश्रा लोगो की मदद करने के लिए जाने जाते है।
मवेशियों पर कोई नियंत्रण नही
जिला प्रशासन के पास मवेशियों को सड़क से हटाने के लिए अब तक कोई खास रणनीति देखने मे नही आई है, जिले भर की सड़कों पर मवेशियों के डेरा है आये दिन इससे लगातार हादसे हो रहे है परंतु जिला प्रशासन सिर्फ कागजो में आदेश देकर इन्हें हटाने की औपचारिकता कर रहा है, कायदे से मवेशियों के मालिक पर कार्यवाही करने से इस मामले का हल निकाला जा सकता है, अब जबकि हर मवेशियों के कान में उसका पूरा विवरण दर्ज है जिससे आसानी से उसके मालिक का पता लगाया जा सकता है।