पार्षद ने की कलेक्टर से सीएमओ की शिकायत, जारी किए चेक की जांच की मांग

Chandrakant Pargir


सुरजपुर। नगर पालिका सुरजपुर की के खिलाफ वार्ड पार्षद संतोष सोनी ने  कलेक्टर  सुरजपुर को सीएमओ के खिलाफ लिखित शिकायत कर जारी किए चेको की जांच की मांग की है। दूसरी ओर नगर पालिका के कई वार्डो में पीने के पानी का संकट कई महीनों से बरकरार है।


जानकारी के अनुसार नगर पालिका सुरजपुर वार्ड क्रमांक 11 के वार्ड पार्षद संतोष सोनी ने कलेक्टर सुरजपुर को लिखित शिकायत को है अपनी शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि नगर पालिका सुरजपुर में पदस्थ नगर पालिका अधिकारी श्रीमति मुक्ता सिंह चौहान जहां जहां भी पदस्थ रही है उनके द्वारा रोजना फर्जी बिलों के आधार पर चेक जारी कर भ्रष्टाचार किया जाता रहा है जब से वो यहां पदस्थ हुई है तब से लगातार नगर पालिका के अलग अलग मदों से चेक जारी किए जा रहे है फर्जी बिल बनाकर कई लाख की वित्तीय अनियमितताए बरती जा रही है। उन्होंने मांग की है कि नगर पालिका अधिकारी श्रीमति मुक्ता सिंह चौहान की पदस्थापना दिनांक से आज दिनांक तक जारी किए गए सभी मदों के चेक की जांच की जाए और कड़ी कार्यवाही की जाए।


पानी की है किल्लत


सुरजपुर नागर पालिका क्षेत्र में पीने का पानी को लेकर लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, सबसे ज्यादा वार्ड क्रमांक 10 और 11 में है , गर्मी बीत गई परंतु नगर पालिका ने इस ओर ध्यान नही दिया। वही कई वार्ड ऐसे जहां साफसफाई का आभाव है गंदगी पसरी हुई है, नगर पालिका के अधिकारियों का ध्यान इस ओर बिल्कुल नही है। पार्षद संतोष सोनी ने कई बार इन समस्याओं को लेकर नगर पालिका ने आवाज बुलंद भी की परंतु अफसरों के कान में जूं नही रेंग रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!