वीडियो- माँ महामाया का आशीर्वाद ले शुरू किया अपने जन्मदिन का दिन, कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालो का लगा रहा तांता

Chandrakant Pargir




एमसीबी। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के केबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर चनवारीडाँड़ स्थित मां महामाया का आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरुआत की। वही उन्ही बधाई देने के लिए सुबह से उनके निवास पर दूर दूर से आये लोगो का तांता लगा रहा।




अवतरण दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री को जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है,  कही लड्डूओ से तोला जा रहा है तो कही केक काटकर मिठाईयां बाटी जा रही है। अल सुबह से ही मंत्री जी के रतनपुर मनोरम निवास में कार्यकर्ता, ग्रामीण, अधिकारी, कर्मचारी और भाजपाई पहुंचे और जन्मदिन की बधाईयां दी।



 दरअसल, बधाई का सिलसिला 30 सितम्बर की रात से ही शुरू हो गया था, जैसे ही घड़ी का काटा 12 पर पहुंचा,  खड़गवां की जनता मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का भव्य स्वागत किया, तो वही भाजपाइयों ने लड्डुओं से तौलकर केक कटवाया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने मंच से सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किए।



मंच से जताया आभार  

 जन्मदिन के अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ माता का आशीर्वाद लेने चनवारीडांड महामाया मंदिर पहुंचे और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में ही लोगों ने माला पहनाकर केक काटा और मंत्री को बधाईयां दी। अवतरण दौरे के क्रम में मंत्री जी काफिल खड़गवां सामुदायिक भवन पहुंचा, जहां खड़गवां अस्पताल के बीएमओ कुजूर समेत पूरा स्टाफ गुलदस्ता भेटकर स्वागत किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। प्रोटोकाल के तहत मंत्री ने बड़ा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में, ब्लड डोनेट कर रहे लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना उसके बाद वार्ड में मरीजों को कंबल, ब्रेड, फल का वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इसी क्रम में हल्दीबाड़ी के व्यापारी यातायात चौक में लड्डुओं से तोलकर बधाई देने का काम किए। इस पूरे दौरे में एक बात विशेष रही कि प्रोटोकाल के बीच में कैबिनेट मंत्री चिरमिरी खड़गवां प्रेस क्लब के बुलावे में प्रेस क्लब पहुंचे और पत्रकारों से मिलकर उनका हालचाल जाना और केक काटकर पत्रकारों का आभार व्यक्त किए, तत्पश्चात  ग्राम पंचायत उधानापुर होते हुए काफिला जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ के लिए रवाना हो गया।  मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन पर मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के कार्यकर्ताओ और समर्थकों ने दर्जनों स्थानों पर उनके स्वागत का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!