कोरिया का चावल पहुंचा तिहाड़ जेल, किसानों के समूह ने पाया छिनमौरी चावल सप्लाई का आर्डर, कोरिया जिले के छोटे से गांव तिलवनडाँड़ की कहानी

Chandrakant Pargir


कोरिया। कोरिया जिले के छोटे से गांव तिलवनडाँड़ के किसान उत्पादक समूह को तिहाड़ जेल में चावल का ऑर्डर मिला है, समूह 105 क्विंटल चावल ( जिले की बेहद पुरानी किस्म छिनमौरी) की सप्लाई करेगा।


इस संबंध में समूह के अध्यक्ष फैय्याज आलम ने बताया कि ये हम किसानों की सबसे बड़ी उपलब्धि है, हमारे प्रोडक्ट देश की राजधानी दिल्ली में पहुंच चुके है अब हम तिहाड़ जेल में बड़ी मात्रा में चावल सप्लाई करने जा रहे है। कोरिया जिले के लिए ये बड़ा गर्व का विषय है।


जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत आने वाले छोटे से गांव तिलवनडाँड़ में किसान उत्पादक समूह का गठन 2017 में किया गया, समूह ने कोरिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी बनाई और अब उसे तिहाड़ जेल में चावल सप्लाई का आर्डर मिला है। अभी तक तिहाड़ जेल में 50 टन चावल की सप्लाई की जा चुकी है, 55 टन और चावल भेजे जाने की तैयारी है। तिहाड़ जेल में चावल की सप्लाई से किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है।



दरअसल, कृषि विज्ञान केंद्र के तत्कालीन वरिष्ठ वैज्ञानिक रंजीत सिंह राजपूत ने फैय्याज आलम के साथ मिलकर कई किसानों को जोड़ा और किसान उत्पादक समूह का गठन किया, जिसमे विलुप्त हो चुकी चावल की कई किस्मो की खेती कर उसे प्रोडक्टके रूप में बाजार में उतारा, श्री आलम एमबीए स्नातक है और उन्होंने किसानों के साथ मिलकर इसे एक कंपनी का रूप दिया ताकि इन प्रोडक्ट को बाजार मिल सके। कोरिया एग्रो प्रोड्यूसर कंपनी के नाम से जाने जानी वाली इस कंपनी ने करमा नाम से अपने प्रोडक्ट लांच किए, उन्होंने विलुप्त हो चुकी किस्म चावल की जिराफूल, छीनमौरी, रानी काजल, विष्णु भोग की खेती को बढ़ावा दिया और उन्हें बाजार देने की कोशिश शुरू की। इसके अलावा कोरिया में जीरा, सौंफ़ की खेती भी की, मधुरस का उत्पादन कर कई तरह के मधुरस बाजार में उतारे, मिलेट्स में रागी, कोदो के भी प्रोडक्ट भी उत्पादन करना शुरू किया, वर्तमान में उनके यहां 32 तरह के प्रोजेक्ट तैयार किये जा रहे है।


एयरपोर्ट पर बिक रहे सामान


बीते एक वर्ष से रायपुर एयरपोर्ट पर करमा फ़ूड एंड नेचुरल के नाम से प्रोडक्ट बेचे जा रहे है, दिल्ली, रायपुर के राष्ट्रीय औऱ अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में ट्राइफेड इंडिया के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट की बिकी की जा रही है। बीते वर्ष सिर्फ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट में 30 लाख के आसपास के प्रोडक्ट की बिक्री हो चुकी है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!