बैकुंठपुर(कोरिया) कोरिया जिले की संवेदनशील कलेक्टर के निर्देश पर शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है ताकि अध्धयनरत छात्र नशे की गिरफ्त में न आ जाए।
इसी तारतम्य में आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर नशा मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह के मार्गदर्शन में रामनुज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा स्वामी आत्मा नंद स्कूल परिसर बैकुंठपुर के साथ परेड ग्राउंड बैकुंठपुर को धूम्रपान मुक्त संस्थान घोषित किया गया। साथ ही स्काउट गाइड बच्चो की उपस्थिति में नशे के प्रति जनजागरुकता कार्यक्रम किया गया। साथ ही परेड ग्राउंड परिसर में धूम्रपान करते पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की गई एवम समझाइश दी गई । खाद्य एवम औषधि प्रशासन से सहायक औषधि नियंत्रक संजय कुमार नेताम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार गुप्ता, औषधि निरीक्षक विकास लकड़ा एवं श्री आलोक मिंज, नमूना सहायक प्रमोद कुमार पैकरा कार्यवाही के दौरान मौजूद थे।
जागरूकता के लिए पोस्टर लगे
रामनुज हायर सेकेंडरी स्कूल तथा स्वामी आत्मा नंद स्कूल परिसर बैकुंठपुर के साथ परेड ग्राउंड बैकुंठपुर में नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करने वाले पोस्टर लगाए गए। आपको बता दे कुछ दिन पुर्व शैक्षणिक संस्थाओं के आसपास स्थित पान ठेलों दुकानों पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छापेमारी कर चलानी कार्यवाही की थी, उसी सिलसिले में अब इस पूरे परिसर को धूम्रपान मुक्त संस्थान घोषित किया है, इसके अलावा इस कार्य के लिए बनी टीम को समय समय पर मौके पर पहुंच कर चलानी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है।
अब तक तम्बाखू नियंत्रण कार्यक्रम कागज पर
भारत सरकार ने 11वीं पंचवर्षीय योजना के दौरान वर्ष 2007-08 में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) शुरू किया था, जिसका उद्देश्य तंबाकू सेवन के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करना, तंबाकू उत्पादों के उत्पादन और आपूर्ति को कम करना था, कोटपा अधिनियम का पालन करवाना था, परंतु कोरिया जिले में इसे लेकर कोई गतिविधियां नज़र नही आई। बीते 2022-23 और 2023-24 में इस कार्यक्रम के तहत 10 लाख रुपए का बजट आया, परंतु ये बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। स्वास्थ्य विभाग हिसाब देने को तैयार नही है। पहली बार अब कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देश पर गतिविधियां देखी जा रही है।