बैकुण्ठपुर। नगरपालिका बैकुण्ठपुर के वार्ड नं 19-20 में सी०सी०रोड कब्रिस्तान की भूमि की कटाई कर कब्जा करने व निस्तार बाधित करने के मामले में कलेक्टर कोरिया से वार्ड वासियों ने शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार कलेक्टर कोरिया को सौपी अपनी शिकायत में वार्डवासियों ने बताया है कि वो सभी बैकुंठपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नं 19,20 के निवासी है उनके वार्ड मे एक व्यक्ति के द्वारा शासकीय सी०सी०रोड व कब्रिस्तान की भूमि की कटाई करते हुए भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है, साथ ही भूमि की कटाई कर गडढा करते हुए कब्जा कर लिया है, निस्तार बाधित कर दिया है, और घर के चारो ओर गड्ढा करने से घर गिरने की स्थिति में आ गया है इस संबंध में वार्डवासियों द्वारा उंक्त व्यक्ति को कई बार कहा गया किन्तु वह नही मानता है और विवाद की स्थिति उत्पन्न करता है जिससे ग्रामवासियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इसी प्रकार कब्रिस्तान के भूमि को कटाई कर अपनी भूमि में मिल कर कब्जा किया गया है। उक्त संबंध में जॉच कराया जाकर तत्काल कार्यवाही करते हुए उक्त भूमि से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की गई है। शिकायत में कई वार्डवासियों ने हस्ताक्षर भी किए है।