कोरिया। पहली बार कोरिया जिले के नव निर्मित प्रेस भवन में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग का आयोजन किया गया, जिसमे पत्रकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
दशम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में विभिन्न स्थानों पर सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया गया। इसी के तहत जिला मुख्यालय के वार्ड क्रमांक 17 प्रेमाबाग में स्थित प्रेस भवन में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग शिक्षक के रुप में वैद्य अरुण शुक्ला मौजूद रहे। सर्व प्रथम श्री शुक्ला ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग हमारे भारत देश के प्राचीन सभ्यता, संस्कृति से जुड़ा है, हमारे ऋषि मुनियों ने योग किया है। आज भारत ही नहीं पूरा विश्व योग कर रहा है। हम अगर प्रतिदिन योग करें तो निश्चित रूप से स्वस्थ्य रह सकते है, इसलिए स्वस्थ एवं निरोगी जीवन के लिए योग अवश्य करें। इस दौरान प्रेस काउंसिल आॅफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह, संरक्षक चन्द्रकांत पारगिर, सचिव योगेश चन्द्रा, उपाध्यक्ष राजेश राज गुप्ता, संयुक्त सचिव दीपक सिंह चौहान, विशाल सिंह, डॉ. अशोक मिंज, पीताम्बर सिंह, आकृति सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।