गुडविल देख कर खाता खोला जाता है- सेंट्रल बैंक, कहना गलत है कि बैंक जानबूझकर खाता नही खोल रहा

Chandrakant Pargir


बैकुण्ठपुर 15जून। कोरिया जिले के सोनहत के एक व्यापारी की शिकायत पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सामने आया हैज़ बैंक का कहना है कि बैंक ग्राहक की गुडविल देख कर खाता खोलता है, यह कहना कि किसी ग्राहक का खाता जानबूझकर नही खोलला जा रहा है ये गलत है।


सोनहत के एक व्यापारी ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर की शिकायत एलडीएम से की थी यह कहते हुए कि उसे ओ डी एकाउंट खोलना है और बैंक मैनेजर जानबूझकर कर उसका खाता नही खोल रहा है, इनसाइड स्टोरी ने इस शिकायत को प्रकाशित किया था जिसके बाद सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक मैनेजर सामने आए उनका कहना है कि बैंक ग्राहकों को हर सम्भव मदद करने को तैयार है पर ओ डी एकाउंट खोलते समय ग्राहक की गुडविल देखना पड़ता है उसी आधार पर ओ डी खाता खुलता है, ऐसे में यह कहना कि जानबूझकर खाता नही खोला जा रहा है, यह गलत है, नए बचत खाते हर दिन खोले जा रहे है ओ डी खाते की बात अलग है। बैंक किसी से निजी संबंध के आधार पर खाता नही खोलता है, ग्राहक की गुडविल इस मामले में बहुत मायने रखती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!