इनसाइड स्टोरी की खबर का बड़ा असर, युक्तियुक्तकरण में लापरवाही पर कलेक्टर एमसीबी सख्त, बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी

Chandrakant Pargir

 


मनेंद्रगढ़, (एमसीबी) 7 जून। ‘इनसाइड स्टोरी’ की पड़ताल ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक हलचल पैदा कर दिया है। एमसीबी जिले के विकासखंड मनेंद्रगढ़ में शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण (Rationalization) में हुई अनियमितताओं को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) को कारण बताओ नोटिस थमा दिया है।


जिला स्तरीय समिति द्वारा 7 जून 2025 को की गई समीक्षा बैठक में यह पाया गया कि बीईओ द्वारा प्रस्तुत युक्तियुक्तकरण प्रस्ताव में गंभीर खामियां हैं। विशेष रूप से तीन शिक्षकों — श्रीमती दुर्गा त्रिपाठी, श्रीमती गुंजन माने और श्रीमती संध्या देवी सिंह — को युक्तियुक्तकरण की सूची में शामिल किया गया, जबकि इनका विभागीय स्तर पर स्थानांतरण आदेश ही जारी नहीं हुआ था।


इससे यह प्रतीत होता है कि युक्तियुक्तकरण की संपूर्ण प्रक्रिया बीईओ द्वारा विभागीय नियमानुसार संचालित नहीं की गई, जो उनके कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही और सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन मानी गई है। इस संबंध में कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि बीईओ का यह कार्य प्रशासनिक अनुशासन और पारदर्शिता के विपरीत है।


जारी पत्र में बीईओ को निर्देशित किया गया है कि वे 9 जून 2025 दोपहर 12 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर या लिखित माध्यम से संतोषजनक उत्तर प्रस्तुत करें। ऐसा न करने की स्थिति में उनके विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है, जिसकी समस्त जवाबदारी स्वयं बीईओ की होगी।



 गौरतलब है कि ‘इनसाइड स्टोरी’ ने कल 6 जून को ही इस युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया में गड़बड़ी का सबसे पहले खुलासा किया था। टीम द्वारा जुटाए गए दस्तावेज और रिपोर्ट के आधार पर सामने आईं विसंगतियों ने प्रशासन को सजग किया और अब उस पर सख्त कार्रवाई की शुरुआत हो चुकी है। यह उदाहरण दर्शाता है कि जब पत्रकारिता निष्ठा से की जाए, तो वह जनहित और पारदर्शिता की दिशा में ठोस बदलाव ला सकती है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!