बैकुंठपुर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा, खरवत चौक और जिला अस्पताल रोड से हटाए गए पक्के ठेले और गुमटियां, शांति से हुई कार्रवाई

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया)। जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में सड़क किनारे किए गए अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई शुरू की। बैकुंठपुर एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई खरवत चौक से शुरू की गई, जहां मनेन्द्रगढ़ से आने वाले मोड़ और बायपास के दोनों ओर पक्के ढांचे और गुमटियां बनाकर कब्जा किया गया था।



प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस देकर चेतावनी दी थी, लेकिन निर्धारित समय पर कब्जा नहीं हटाने के चलते यह सख्त कदम उठाया गया। मौके पर पहुंची टीम ने पक्के अतिक्रमणों को हटाया और क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त किया।



इसी क्रम में जिला अस्पताल रोड पर स्थित पोस्ट ऑफिस के सामने लगे गुमटी और ठेलों को भी हटाया गया। प्रशासन ने यहां दुकानदारों को पहले समझाइश दी और फिर स्वेच्छा से गुमटियां हटवाईं।



पूरी कार्रवाई शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी प्रकार का हंगामा या विरोध देखने को नहीं मिला। प्रशासन की इस कार्रवाई से सड़कों की चौड़ाई फिर से खुली हुई नजर आने लगी है, जिससे आने-जाने वालों को राहत मिलेगी।


 



 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!