मौसम ने बदला मिजाज: तेज बारिश और ओलों ने बढ़ाई शादियों की चिंता, 3 मई तक राहत की उम्मीद नहीं

Chandrakant Pargir

 


 

बैकुंठपुर। बीते दो दिनों से क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। शाम के समय जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं आज मंगलवार को करीब 4 बजे अचानक अंधेरा छा गया और तेज बारिश के साथ ओले गिरने लगे। इस अप्रत्याशित बदलाव से लोग हैरान रह गए। बारिश का सिलसिला फिलहाल थमा नहीं है और मौसम विभाग ने 3 मई तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना जताई है। वही अचानक आई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।



मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी शाम के समय तेज आंधी, बारिश और ओले गिरने की संभावना बनी हुई है। ऐसे में जिन परिवारों में विवाह जैसे बड़े आयोजन तय हैं, उनके लिए यह मौसम खासा परेशान करने वाला साबित हो रहा है। पंडाल, सजावट और मेहमानों की आवाजाही पर इसका सीधा असर पड़ रहा है।



लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं आयोजकों के लिए यह बदला हुआ मौसम सिरदर्द बनता जा रहा है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम पूर्वानुमान पर नजर बनाए रखने की सलाह दी है।


 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!