कोरिया जिले में अवैध ईंट भट्ठों और कोयला तस्करी का गठजोड़, चरचा क्षेत्र बना अवैध ईंट भट्ठों का गढ़, भाजपा जिलाध्यक्ष ने अवैध कोयले को लेकर उठाई है आवाज

Chandrakant Pargir

 



कोरिया। जिले में अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार बेतहाशा बढ़ता जा रहा है। विशेषकर चरचा और उसके आसपास के क्षेत्रों — शिवपुर पटेलपारा, जमनीपारा मार्ग से चरचा तक में दर्जनों अवैध ईंट भट्ठे खुलेआम संचालित हो रहे हैं। इन भट्ठों के संचालन में कोयले की भारी खपत होती है, जो यहां अवैध रूप से कोयला खनन और तस्करी से प्राप्त किया जा रहा है।



चरचा कॉलरी बेल्ट में रातभर कोयले की अवैध निकासी होती है, जो वर्षों से बेरोकटोक जारी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर से जुलाई तक का समय इस अवैध धंधे का ‘पीक सीजन’ होता है, जब ईंट भट्ठों और कोयला तस्करी का गठजोड़ पूरी रफ्तार से काम करता है।



दूसरी ओर अवैध कोयले के मुद्दे पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने खुलकर आवाज उठाई है। उन्होंने कई मौकों पर रात के समय स्वयं क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया और प्रशासन को अविलंब कार्रवाई के लिए चेताया।

हालांकि, जिला प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासनिक उदासीनता के चलते यह अवैध कारोबार दिन-प्रतिदिन फल-फूल रहा है, जिससे न केवल पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि राजस्व की भी बड़ी हानि हो रही है।



बीते दिनों एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक से भाजपा जिला अध्यक्ष ने मुलाकात की थी, उन्होंने कोयले की चोरी को लेकर सख्ती बरतने को कहा, जिसके कारण थोड़ी बंदिश हुई है बावजूद इसके कारोबार में किसी तरह की कोई रुकावट नज़र नही आ रही है। स्थानीय जनता प्रशासन से अपेक्षा कर रही है कि इस गोरखधंधे पर शीघ्र सख्त कदम उठाए जाएं, ताकि क्षेत्र को इस अवैध कारोबार के दुष्प्रभाव से बचाया जा सके।





 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!