हरचोका राम वन गमन पथ पर अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ उग्र विरोध, सैकड़ों ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन और एसडीएम कार्यालय घेराव की चेतावनी

Chandrakant Pargir
1 minute read

 


भरतपुर।(MCB)। भरतपुर तहसील के हरचोका स्थित राम वन गमन पथ मवई नदी क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आम आदमी पार्टी नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य सुखमंती सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने भरतपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपा और अवैध रेत उत्खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अवैध उत्खनन पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।



ज्ञापन सौंपने के दौरान ग्राम पंचायत हरचोका के सरपंच लालसाय सिंह, भरतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, जनपद सदस्य सुखलाल सिंह मरावी, कैलाश सिंह परस्ते, रामसुजान मिश्रा, शिव प्रताप सिंह, नन्दलाल, अनिल मिश्रा समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने एक सुर में रेत माफियाओं और शासन-प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अवैध उत्खनन बंद करने की पुरजोर मांग की।


हाइबा ट्रक पकड़ा गया था रंगे हाथ

प्रदर्शन से एक दिन पहले, सोमवार रात करीब 10 बजे ग्रामीणों ने सुखमंती सिंह के नेतृत्व में एक हाइबा ट्रक को अवैध रेत लादे हुए पकड़ा था। तत्पश्चात स्थानीय जनकपुर पुलिस और भरतपुर तहसीलदार को मौके पर बुलाकर ट्रक को उनके हवाले किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन की मिलीभगत से रेत माफिया बेखौफ होकर नदियों का दोहन कर रहे हैं, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि स्थानीय जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।



ग्रामीणों का अल्टीमेटम

ग्रामीणों ने दो टूक कहा है कि यदि जल्द से जल्द अवैध उत्खनन बंद नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!